शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए

शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए | शेयर मार्केट क्या है 

शेयर मार्केट क्या है, शेयर मार्केट का गणित,शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं,शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए,सेंसेक्स क्या होता है,निफ्टी क्या होता है,डीमैट अकाउंट क्या होता है,[share market kya hai,share market kya hota hai,stock market kya hai,aaj ka sensex kya hai,seyar market kya hai,share market kaise start kare in hindi,sensex kya hai,sheyar market kya hai,share market kya hai in hindi,share bazaar kya hai,share bazar kya hai,share kya hai,]

शेयर मार्केट को लेकर लोगों के मन में ऐसा मिथ बैठा हुआ है कि शेयर मार्केट एक जुआ है जहां पैसा लगाने से आप डूब सकते हैं या अपने जीवन में पैसे को बर्बाद कर सकते हैं पर ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में सही जानकारी है या यदि आप सही जानकारी प्राप्त कर लेते हैं तो शेयर बाजार आपको इतना पैसा दे सकता है जितना आपने शायद ही सोचा हो। 

शेयर बाजार उनके लिए एक जुआ है जिन्हें इसकी कोई भी जानकारी नहीं है यदि आप प्रॉपर जानकारी के साथ शेयर मार्केट में आते हैं तो आप यहां से अपने कैरियर को भी बना सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से शेयर मार्केट के बारे में।

शेयर मार्केट क्या है? 

शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट यह एक ही शब्द है जहां बहुत सी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं मार्केट के अनुसार कई चीजों में फेर-बदल या उतार-चढ़ाव यह खरीद बिक्री के वजह से मार्केट के प्राइस घटते बढ़ते रहते हैं जिसकी वजह से यहां बहुत से लोग या तो पैसा कमाते हैं या जिनके पास सही जानकारी नहीं है वह अपना पैसा गवाते हैं। 

किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब होता है आप उस कंपनी के पार्टनर बन जाते हैं जिसके कारण उस कंपनी की ग्रोथ और उसका मुनाफा आपका मुनाफा बन जाता है इसके मुनाफे और नुकसान पर हर वक्त नजर रखी जाती है जिससे ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के तरकीब और कम से कम नुकसान करने की तरकीब की पता लगाई जाए।

शेयर मार्केट में आप जितना भी पैसा लगाते हैं या नहीं शेयर मार्केट मैं लिस्ट जिस भी कंपनी का शेयर खरीदते हैं और जितना भी शेयर खरीदते हैं उतने शेयर यानी उस कंपनी की उतनी शेयर का आप मालिक हो जाते हैं यानी उस कंपनी में आप कुछ प्रतिशत का मालिक हो जाते हैं। 

हर कंपनी की अपनी एक मार्केट वैल्यू होती है जिसके अनुसार उस कंपनी का शेयर की कीमत निर्धारित की जाती है हवा की हर समय बदलते रहती है जिसकी वजह से उस कंपनी का फायदा या नुकसान कैलकुलेट किया जाता है। 

यह सारा काम और खरीद बेचने का काम एक नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है आज के समय में टेक्नोलॉजी के बढ़ोतरी के कारण अब आप घर बैठे किसी भी कंपनी का शेयर खरीद और बेच सकते हैं साथ ही आप सारे कंपनियों के शेयर प्राइस की जानकारी जान सकते हैं।

निफ्टी क्या होता है?

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी (Nifty), निफ्टी और नेशनल दो शब्दों से मिलकर बना हुआ शब्द है। इसे Nifty 50 भी कहते हैं Nifty, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ़ इंडिया का एक प्रमुख बेंच मार्क है यह NSE में लिस्टेड 50 कंपनियों का इंडेक्स होता है मुख्य रूप से Nifty50 में देश के 50 कंपनियों के शेयर लिस्ट होते हैं यानी 50 कंपनियों के ऊपर Nifty,50 में नजर रखी जाती है समय-समय पर इन कंपनियों को Nifty50 से फेरबदल भी किया जाता है निफ़्टी फिफ्टी में केवल 50 कंपनियों को ही देखा जा सकता है।

सेंसेक्स क्या होता है?

सेंसेक्स हमारे भारतीय स्टॉक मार्केट का एक बेंचमार्क इंडेक्स है इसकी शुरुआत 1986 में हुई थी स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लिस्टेड शेर क्यों बहा में होने वाले तेजी और मंदी को बताता है सेंसेक्स के माध्यम से आप इसमें 30 सबसे बड़ी कंपनियों के प्रदर्शन की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

शेयर मार्केट का गणित

शेयर मार्केट का गणित कहने का मतलब है की शेयर मार्केट के बारे में समझना है शेयर मार्केट में होने वाले उतार-चढ़ाव का कारण, अचानक शेयर मार्केट में आने वाले तेजी का कारण, शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, शेयर बाजार में मुनाफा कैसे कमाए इन सारी चीजों को समझना ही शेयर मार्केट का गणित का सकते हैं।

बहुत सारे लोग शेयर मार्केट में अपने इस मानसिकता से आते हैं कि शेयर मार्केट में जाते ही वे बहुत अमीर बन जाएंगे पर ऐसा नहीं होता है क्योंकि वह शेयर मार्केट की गणित को नहीं समझ पाते हैं और ट्रेड करना एवं निवेश करना शुरू कर देते हैं जिसके कारण उन्हें शेयर मार्केट में नुकसान का सामना करना पड़ता है।

जिस तरह अन्य क्षेत्र में जैसे डॉक्टर बनने के लिए आपको 5 से 10 साल का समय और इंजीनियर बनने के लिए आपको 4 से 5 साल का समय एवं अलग-अलग डिग्री हासिल करने के लिए आपको उसमें लगने वाले समय को देना पड़ता है वैसे ही शेयर मार्केट में भी सफल होने के लिए आपको शेयर मार्केट को सीखने में लगने वालें समय को देना पड़ेगा। 

पहले आप शेयर मार्केट के गणित को सीखते हैं और उसके बाद आप शेयर मार्केट में पैसा बनाते हैं इसीलिए हर वह व्यक्ति जो शेयर मार्केट में पहली बार आता है उसे यह ज्ञात होना चाहिए कि वह पहले शेयर मार्केट के गणित को समझें और उसके बाद शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाना शुरू करें तभी जाकर कि वह शेयर मार्केट से मुनाफा कमा पाएगा।

शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं

शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए आपके पास डिमैट अकाउंट का होना जरूरी है अब बात यह आती है कि डिमैट अकाउंट क्या होता है तो पहले हम डिमैट अकाउंट के बारे में जानते हैं।

डीमैट अकाउंट क्या होता है?

जिस प्रकार पैसा को आप बैंक खाता में पैसे का लेने देन या जमा करके रखते हैं उसी प्रकार कंपनियों के शेयर को रखने के लिए एवं खरीद बिक्री करने के लिए डीमैट अकाउंट होता है जिसके माध्यम से आप कंपनियों के शेयर को खरीद बिक्री एवं उसमें होल्ड करके रख सकते हैं।

अब आप जान चुके होंगे की डिमैट अकाउंट क्या होता है डिमैट अकाउंट आप किसी भी ब्रोकर के माध्यम से खुलवा सकते है जैसे जीरोधा, अप स्टॉक, एंजल वन, (zerodha, upstox, Angelone etc.) 

अब आप जान चुके होंगे कि शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाते हैं जैसा कि मैंने ऊपर के लेख में आपको बताया की किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिए आपको डीमेट अकाउंट की आवश्यकता है आप डिमैट अकाउंट खुलवा कर शेयर मार्केट में पैसा लगा सकते हैं।

शेयर बाजार में नए निवेश को किन बातों का ध्यान देना चाहिए

शेयर बाजार नए निवेशकों के लिए ज्यादा रिस्की होता है क्योंकि नए निवेशक बिना किसी जानकारी के शेयर बाजार में निवेश करना शुरू कर देते हैं और जानकारी नहीं रहने की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है तो चलिए जानते हैं नए निवेशक को किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए नए निवेशक को निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

शेयर मार्केट में पैसे कैसे कमाए

हर व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक पैसा कमाना चाहता है चाहे वह नौकरी कर रहा हो या व्यापार कर रहा हो या खुद का स्वरोजगार का काम कर रहा हो ऐसे में हर व्यक्ति चाहता है कि वह अधिक पैसा कमाए।

ऐसे में शेयर मार्केट से पैसा कमाना आपके लिए एक और तरीका हो सकता है यह एक ऐसा तरीका है जिसके माध्यम से आप जितना चाहे उतना पैसा बना सकते हैं लेकिन सबसे बड़ा समस्या यह है कि शेयर मार्केट में अधिकतर लोग अपना पैसा गांवते हैं और 

बहुत कम लोग ऐसे हैं जो पैसा बनाते हैं इन दोनों के बीच बस इतना फर्क है कि जो लोग पैसा गवाते हैं वह बिना किसी ज्ञान को जाने यानी शेयर मार्केट में पैसा बनाने के गणित को बिना समझे शेयर मार्केट में पैसा लगाना शुरू कर देते हैं ऐसे लोग अधिकतर अपना नुकसान ही कराते हैं अब सवाल यहां पर यह आता है कि यदि हम शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहे तो कैसे कमाए इसके बारे में आगे आप जानेंगे।

समझदारी के साथ शुरुआत करें।

शुरुआती के समय में यदि आपको शेयर मार्केट के बारे में बिल्कुल भी अनुभव नहीं है तो सबसे पहले आप शेयर मार्केट के बारे में बेसिक जानकारी हासिल करें जो कि आप यूट्यूब और बुक के माध्यम से हासिल कर सकते हैं इसके बाद आप छोटा राशि से ट्रेडिंग करना और निवेश करना शुरुआत कर सकते हैं।

अपने निवेश को डायवर्सिफाई करें।

कभी भी आप एक ही निवेश में निवेश करके यह बिल्कुल नहीं सोचे कि आप शेयर मार्केट से पैसा बना सकते हैं क्योंकि आपको भी नहीं पता कौन सा कंपनी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करने वाली है इसके लिए आपको कई कंपनियों के शेयर को एक अच्छे क्वांटिटी में (अपने पैसे के अनुसार) खरीद कर रख सकते हैं। इस प्रक्रिया को डायवर्सिफाई करना कहा जाता है।

हमेशा मार्केट के खबर से अपडेट रहें।

शेयर मार्केट एक बेहद जोखिम भरा मार्केट है यहां कभी भी अचानक गिरावट आ सकता है या कभी भी अचानक उछाल आ सकता है और इसके होने का मुख्य कारण मार्केट में आने वाले न्यूज़ के कारण होता है। इसलिए हमेशा मार्केट में आने वाले न्यूज़ से अपडेटेड रहे।

भविष्य को देखकर निवेश करें।

हमेशा किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उस कंपनी का फंडामेंटल एनालिसिस और कंपनी के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लें और यह सुनिश्चित कर लें, की उस कंपनी में पैसा लगाने से भविष्य में आपको अच्छा मुनाफा बनाने की अधिक संभावना है यानी भविष्य को देखते हुए उस कंपनी में आप पैसा लगाये।

अपने भावनाओं पर संयम रखें।

शेयर मार्केट एक ऐसा मार्केट है जहां आपको अपने भावनाओं पर संयम रखना बहुत जरूरी है क्योंकि इस मार्केट में आपको यह डर हमेशा सताते रहता है कि कहीं हमारा पैसा डूब ना जाए और यही कारण की वजह से आप अपना पैसा डूबा सकते हैं इसीलिए आप सबसे पहले अपने भावनाओं पर संयम रखना सीखें एवं पहले छोटे राशि से ट्रेड करना एवं निवेश करना सीखें और अपने अनुभव एवं भावनाओं पर संयम रखते हुए आप शेयर मार्केट से पैसा बना सकते हैं।

कम दाम का शेयर खरीदें।

जैसा कि हर वह व्यक्ति को यह पता है जो भी शेयर मार्केट में थोड़ी बहुत रूचि रखते हैं उन्हें यह पता है कि शेयर मार्केट में कम दाम में कंपनियों के शेयर को खरीद कर और अधिक दामों में उसे बेचकर मुनाफा कमाया जाता है 

हमेशा लालच से दूर रहें।

शेयर मार्केट में वही लोग पैसा कमा पाते हैं जो लोग लालच नहीं करते हैं यानी लालच से दूर रहते हैं क्योंकि शेयर मार्केट में लालच करने वाले हमेशा से पैसा गवाते हैं क्योंकि लालच से कभी भी पैसा नहीं बनता है पैसा बनता है आपके अनुभव और आपके माइंडसेट से इसलिए यदि आप एक अच्छा और बेहतर ट्रेडर और निवेशक बनना चाहते हैं तो

मार्केट में आने वाले अफवाहों से बचें।

यदि आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको शेयर मार्केट में आने वाले अफवाहों से दूर रहना होगा क्योंकि यह कैसा मार्केट है जहां आए दिन कुछ ना कुछ अफवाह आते रहता है जिससे मार्केट पर तो असर पड़ता है पर बहुत थोड़े समय के लिए जिससे हमें बिना घबराए मार्केट में टीका रहना है।

दूसरों के द्वारा दिए गए टिप्स से बचें।

यदि आप शेयर मार्केट में एक सक्सेसफुल इन्वेस्टर या ट्रेडर बनना चाहते हैं तो आपको दूसरे द्वारा दिए गए टिप से बचना चाहिए क्योंकि टिप से आप हो सकता है थोड़े बहुत पैसे बना भी लें लेकिन लंबे समय में आप टिप्स के द्वारा अच्छा पैसा नहीं बना सकते हैं यदि आपको अधिक पैसा बनाना है तो इसके लिए आपको खुद के लर्निंग को बढ़ाना होगा और खुद के अनुभव एवं ज्ञान से आप अच्छा पैसा बना सकते हैं।

ध्यान दें:- भारत के सबसे बड़े रिटेल स्टॉकब्रोकर ज़ेरोधा (Zerodha) द्वारा काइट के साथ ट्रेडिंग एवं निवेश करने के लिए अभी खाता खोलें :- Click Here

आग्रह:- यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp, Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें :- 

शेयर मार्केट कैसे सीखे | शेयर बाजार में नुकसान से बचने के टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *