केरला ऑटो ड्राइवर 25 करोड़ लॉटरी विजेता

केरला में ऑटो ड्राइवर को लगी 25 करोड़ की लॉटरी, बैंक में किया था लोन के लिए अप्लाई, रातों रात बन गया करोड़पति

विदेश जाने के लिए कर्ज लेने की तैयारी कर रहे ऑटो चालक को 25 करोड़ की लॉटरी लग गई। ओणम बंपर का टिकट उसने एक दिन पहले ही खरीदा था। अब वह नौकरी के लिए विदेश जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है।

तिरुअनंतपुरम;केरल में एक व्यक्ति ने 25 करोड़ की ओणम लॉटरी जीती है। यह व्यक्ति  एक ऑटो रिक्शा चालक है जो कि शेफ के काम के लिए मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था लॉटरी लग जाने के बाद अब वह विदेश जाने का प्लान कैंसिल कर दिया है। जानकारी के अनुसार श्रीवाराहम के रहने वाले अनूप ने लॉटरी जीतने के एक दिन पहले ही शनिवार को लॉटरी टिकट T750605 खरीदा था। वह मलेशिया जा कर बतौर शेफ काम करना चाहता था इसके लिए उसने 3 लाख रूपए लोन के लिए अप्लाई किए थे उसका यह लोन मंजूर भी कर दिया गया था। हालांकि इससे 1 दिन बाद ही उसकी किस्मत ऐसी बदली की रातों-रात वह शख्स करोड़पति बन गया और उसकी 25 करोड़ की ओणम बंपर लॉटरी लग गई।

32 वर्षीय अनूप ने एक टिकट उससे तिरुअनंतपुरम में पक्षावगड़ी भगवती एजेंसी से खरीदी थी अनूप पिछले 22 वर्षों से लॉटरी के टिकट खरीद रहे हैं अब तक उन्हें कुछ ₹100 से लेकर अधिकतम ₹500 तक मिले थे उसने कहा है कि मुझे जीतने की आशा नहीं थी इसलिए मैं टीवी पर लॉटरी के नतीजे नहीं देखा करता था लेकिन जब मैंने अपना फोन देख देखा तो पता चला कि मैं जीत चुका हूं मुझे विश्वास नहीं हुआ तो मैंने अपनी पत्नी को दिखाया और उसने कहा कि यह जीतने वाली नंबर है।

अनूप के मुताबिक उन्हें फिर भी शंका थी इसलिए उन्होंने लॉटरी बेचने वाली महिला को टिकट की फोटो भेजी उसने इसकी पुष्टि भी की कि वह जीतने वाला नंबर है तब जाकर उसे यकीन हुआ कि वह करोड़पति बन चुका है मलेशिया यात्रा और कर्ज के बारे में अनूप ने कहा कि “बैंक ने आज कर्ज के लिए कॉल किया है तो मैंने बता दिया कि मुझे अब लोन की जरूरत नहीं है अब मैं मलेशिया भी नहीं जाऊंगा” जीते हुए पैसे से टैक्स का भुगतान के बाद अनूप को 15 करोड़ के आसपास मिलेंगे। 

ध्यान दें :- Banking फाइनेंस से जुड़े जानकारी के लिए :- यहां क्लिक करें। 

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *