इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन इंडिया

इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन इंडिया | Cheapest electric car in india

दोस्तों इस लेख में आप इंडियन इलेक्ट्रिक कार एवं उनके प्राइस के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं बदलते समय के अनुसार जमाना भी काफी तेजी से बदल रहा है हर क्षेत्र में काफी तेजी से बदलाव आ रहा है चाहे वह उत्पादन का क्षेत्र हो, शिक्षा का क्षेत्र हो, दूरसंचार यंत्र का क्षेत्र हो, या बैंकिंग क्षेत्र हो इत्यादि।  “इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन इंडिया”

लगभग हर क्षेत्र में काफी तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है वहीं अगर हम वाहनों की बात करें तो इसमें भी काफी तेजी से बदलाव हो रहा है

अब वाहन इलेक्ट्रिसिटी से चल रहे हैं देखा जाए तो आने वाले कुछ समय में हर क्षेत्र में काफी बदलाव होते चले जाएंगे जैसे भविष्य में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन बंद हो जाएंगे और इलेक्ट्रिसिटी से चलने वाले वाहन ही केवल सड़कों पर चलेंगे। लगभग हर काम मशीन के द्वारा किया जाएगा।

दोस्तों आगे इस लेख में आप भारत के इलेक्ट्रिक कार के बारे में और उनके कीमतों के बारे में विस्तार से जाने वाले हैं तो इस लेख को पूरा ध्यान से जरूर पढ़ें।    

15 इलेक्ट्रिक कारें एवं इनके कीमत।

निम्नलिखित मैंने 15 इलेक्ट्रिक कारें एवं उनके कीमत के बारे में बताया है जो कि भारत की इलेक्ट्रिक कारें हैं।

कर (CAR)कीमत (रु में)
टाटा टियागो ईवी 5-7 लाख
महिंद्रा e20 nxt 6.00 लाख
महिंद्रा ekuv100 8-9 लाख
टाटा टिगोर EV 12.49 लाख
टाटा Nexon EV 14.78 लाख
टाटा Nexon EV Max17.74 लाख
हुंडई कोना इलेक्ट्रिक23.84 लाख
एमजी जेडएस EV 25.88 लाख
निसान लीफ ईवी 30.00 लाख
मिनी कूपर इसई 48.70 लाख
ऑडी ई ट्रोन स्पोर्टबैक80.00 लाख
ऑडी ई ट्रोन 1.00 करोड़
जैगुआर आई-पेस 1.08 करोड़
जैगुआर आई-पेस 1.50 करोड़
पोर्शे टायकन1.50 करोड़

टाटा टियागो ईवी

टाटा टियागो ईवी कार टाटा कंपनी द्वारा बनाया गया एक इलेक्ट्रिक कार है जोकि दिखने में काफी आकर्षक है जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं टाटा टियागो ईवी में 30KW इलेक्ट्रिक मोटर और एक 216Ah बैटरी पैक संचालित है यह कार काफी फास्ट चार्ज होता है इस कार की रेंज 130 km और इसकी हाई स्पीड 100 km प्रति घंटा है,टाटा टियागो ईवी की कीमत 5-7 लाख रुपए है। 

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

महिंद्रा e20 nxt

महिंद्रा e20 nxt कर महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा बनाया गया एक इलेक्ट्रिक कार है जिसका लुक काफी आकर्षक है लोगों के बीच यह कार काफी पसंद किया जा रहा है इस कर में ट्रायो यानी नॉन लिथियम बैटरी दी गई है

जिसके कारण इसका प्राइस लिथियम बैटरी वाले कार की तुलना में काफी कम है साथ ही यह कार आसानी से चार्ज होने के साथ साथ अच्छा पावर बैकअप देती है इस कार को एक बार 7 घंटे चार्ज करने पर 140 km तक चलाया जा सकता है।

महिंद्रा ekuv100

महिंद्रा ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार “महिंद्रा ekuv100” को लॉन्च किया है यह रेगुलर केयूवी 100 का इलेक्ट्रिक वर्जन है भारत में इस कार की कीमत 8.25 लाख रुपए रखी गई है इस कार में 15.9 kW ओवर बैटरी पैक से पावर मिलती है

कंपनी के द्वारा दावा किया जाता है कि यह कार फुल चार्ज होने पर 147 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है फास्ट चार्जिंग के जरिए इस कार को 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

टाटा टिगोर EV

“टाटा टिगोर EV” टाटा कंपनी द्वारा बनाया गया एक इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुआत कीमत 11.99 लाख रुपए है और इसकी अधिकतम कीमत 13.4 लाख रुपए तक जाती है इस कार के तीन वेरिएंट उपलब्ध है।

टाटा टिगोर में लगी बैटरी 26 kwh बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है इसकी मोटर 75 Ps की पावर एवं 170 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है इसकी बैटरी काफी फास्ट चार्ज होने के कारण चार्ज होने में 1 घंटे लगते हैं। इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 306 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

टाटा Nexon EV  

“टाटा Nexon EV” टाटा कंपनी द्वारा बनाया गया एक इलेक्ट्रिक कार है जिसकी शुरुआत कीमत 14.79 लाख रुपए है और इसकी अधिकतम कीमत 19.24 लाख रुपए तक जाती है इस कार के 2 वेरिएंट उपलब्ध है।

टाटा टिगोर में लगी बैटरी 30.2 kwh लिथियम आयरन बैटरी का प्रयोग किया जाता है इसकी बैटरी को 129 Ps की पावर एवं 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है फास्ट चार्जिंग के जरिए इस कार को 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है

वहीं स्मॉल होम बॉक्स वाले चार्जर के जरिए 20 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है स्मॉल होम बॉक्स वाले चार्जर के जरिए चार्ज करने पर 8 घंटे का समय लगता है इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 437 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

टाटा Nexon EV Max 

“टाटा Nexon EV Max” की कीमत 17.74 लाख से शुरू होता है और 19.24 लाख तक जाता है Nexon EV Max 4 वेरिएंट में उपलब्ध है Nexon EV Max कि बेस मॉडल की कीमत 17.74 लाख है वहीं Nexon EV Max के ऑटोमेटिक वर्जन की शुरुआती कीमत 17.74 लाख है 

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक 

भारत में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार की कीमत 23.84 लाख रुपए से शुरू होती है और हुंडई कोना इलेक्ट्रिक टॉप मॉडल की कीमत 24.03 लाख रुपए है अंतरराष्ट्रीय बाजार में हुंडई कोना 100 किलो वाट और 150 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ उपलब्ध है 100 किलो वाट मोटर को 39 kwh बैटरी पावर पैक से पावर मिलता है जोकि 136 पीएस की पावर देता है और 150 किलो वाट मोटर को 64 के डब्ल्यू एच बैटरी पैक से पावर मिलता है और इसकी पावर 204 पीएस है। 

भारत में 100 किलो वाट मोटर वाले कार को उतारा गया है कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में या कार 452 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकता है इस मामले में यह देश की सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार है हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार को फुल चार्ज होने में लगभग 6 घंटे लगेंगे

जबकि 50 किलो वाट के डीसी फास्ट चार्जर से यह केवल 1 घंटे के अंदर 0 से 80 फ़ीसदी तक चार्ज हो जाएगा हालांकि 50 किलो वाट के डीसी चार्जर अभी चुनिंदा शहरों में ही डीलरशिप और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन स्टेशन पर ही उपलब्ध है।

एमजी जेडएस EV  

एमजी जेडएस EV इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 21.99 लाख से लेकर 25.88 लाख रुपए के बीच है इस कार की दो वेरिएंट उपलब्ध है इस कार में एक इलेक्ट्रिक मोटर लगा हुआ है जिसे 50.3 के डब्ल्यू एच बैटरी पैक से पावर सप्लाई होती है इलेक्ट्रिक कार में 176 पीएस की पावर और 280 nm टॉर्क जनरेट करती है इस कार को फुल चार्ज करने पर 461 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है।

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

निसान लीफ ईवी

निसान लीफ EV कार की प्राइस 30 लाख रुपए से 35 लाख रुपए के आसपास है इस कार में 40 किलो वाट का बैटरी पैक लगा है जोकि 150 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 400 किलोमीटर तक का सफर तय करने में सक्षम है

इसके इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प दिया गया है यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को सिर्फ 7.9 सेकंड में पकड़ने में सक्षम है इसे 50 किलो वाट एक चार्जर के साथ 40 से 60 मिनट में 80% चार्ज किया जा सकता है यह तार 7 किलो वाट चार्जर के जरिए लगभग 8 घंटे में 100% चार्ज हो जाएगा।

मिनी कूपर इसई   

मिनी कूपर इसई इलेक्ट्रिक कार की प्राइस 48.70 लाख कूपर एसई एक वेरिएंट के साथ आता है इलेक्ट्रिक कूपर इसई के ऑटोमेटिक वर्जन की शुरुआती कीमत 48.70 लाख रुपए है।   

ऑडी ई ट्रोन स्पोर्टबैक

ऑडी ई ट्रोन 55 स्पोर्टबैक में 95 kwh का बैटरी पैक है जोकि 402 बीएचपी का पावर और 664 एनएम का टॉर्क पैदा करता है इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 359-484 km तक चलाया जा सकता है front feder पर स्थित चार्जिंग पोर्ट कार को कई विकल्पों के माध्यम से चार्ज करने का सुविधा देता है 11 किलो वाट ऐसी होम चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 8.5 घंटे लगते हैं और 150 किलोवाट डीसी चार्जर से सिर्फ आधे घंटे लगता है।

ऑडी ई ट्रोन

ऑडी ई ट्रोन दो वेरिएंट 50 और 55 में उपलब्ध है 95 kwh का बैटरी पैक है जोकि 402 बीएचपी का पावर और 664 एनएम का टॉर्क पैदा करता है इस कार को एक बार फुल चार्ज करने पर 359-484 km और 264-379 km तक चलाया जा सकता है

front feder पर स्थित चार्जिंग पोर्ट कार को कई विकल्पों के माध्यम से चार्ज करने का सुविधा देता है 11 किलो वाट ऐसी होम चार्जर से इसे फुल चार्ज करने में 8.5 घंटे लगते हैं और 150 किलोवाट डीसी चार्जर से सिर्फ आधे घंटे लगता है।

जैगुआर आई-पेस 

जैगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 1.08 करोड़ रूपए से शुरू होता है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.12 करोड़ है यह कार तीन वेरिएंट में आती है जैगुआर आई-पेस में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है

जिसका पावर आउटपुट 400 पी एस और 696 एनएम है इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय करने में सिर्फ 4.8 सेकंड लगता है।

इस कार में 90 किलोवाट आवर बैटरी पैक लगा हुआ है इस कार को फुल चार्ज करने पर 470 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है इसे 7.4 किलोवाट एसी वाल बॉक्स चार्जर के जरिए 14 घंटों में 0 से 100 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है वही ज्यादा पावरफुल 50 किलो वाट डीसी चार्जर के जरिए इसे केवल 2 घंटों में ही 100% चार्ज किया जा सकता है। 

जबकि 100 किलो वाट डीसी चार्जर के जरिए 15 मिनट तक चार्ज होने पर ही यह कार 172 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है इस कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम 150 किलो वाट डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

जैगुआर आई-पेस 

जैगुआर आई-पेस इलेक्ट्रिक कार की कीमत भारत में 1.08 करोड़ रूपए से शुरू होता है और इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.12 करोड़ है यह कार तीन वेरिएंट में आती है जैगुआर आई-पेस में दो इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जिसका पावर आउटपुट 400 पी एस और 696 एनएम है इस कार में ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय करने में सिर्फ 4.8 सेकंड लगता है।

इस कार में 90 किलोवाट आवर बैटरी पैक लगा हुआ है इस कार को फुल चार्ज करने पर 470 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है इसे 7.4 किलोवाट एसी वाल बॉक्स चार्जर के जरिए 14 घंटों में 0 से 100 फ़ीसदी तक चार्ज किया जा सकता है वही ज्यादा पावरफुल 50 किलो वाट डीसी चार्जर के जरिए इसे केवल 2 घंटों में ही 100% चार्ज किया जा सकता है। 

जबकि 100 किलो वाट डीसी चार्जर के जरिए 15 मिनट तक चार्ज होने पर ही यह कार 172 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है इस कार का इलेक्ट्रिक सिस्टम 150 किलो वाट डीसी चार्जिंग को सपोर्ट करता है। 

पोर्शे टायकन  

पोर्शे टायकन का प्राइस 1.50 करोड़ से लेकर 2.30 करोड़ तक जाता है यह इलेक्ट्रिक कार 4 वेरिएंट में उपलब्ध है टायकन का बेस मॉडल की कीमत 1.50 करोड़ और टाइटन ऑटोमेटिक वर्जन की शुरुआती कीमत 1.50 करोड रुपए है।  

लेख से सीख 

मैं उम्मीद करता हूं कि आप यह जान चुके होंगे कि आप इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन इंडिया क्या है साथ हि आप टाटा Nexon EV Max, टाटा Nexon EV, टाटा Tiago EV, एमजी जेडएस EV, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक, जैगुआर आई-पेस, मिनी कूपर इसई,जैगुआर आई-पेस,निसान लीफ ईवी,ऑडी ई ट्रोन इत्यादि के बारे में भी जान चुके होंगे यदि आप इलेक्ट्रिक कार प्राइस इन इंडिया के बारे में और भी कुछ पूछना चाहते हो तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट (Comment) कर सकते हैं। 

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

लेख से जुड़े सवाल। 

प्रश्न: टाटा टियागो ईवी फुल चार्ज में कितना दूरी तय कर सकती है?

उत्तर: टाटा टियागो ईवी फुल चार्ज में 130 km की दूरी तय कर सकती है।

प्रश्न: महिंद्रा e20 nxt फुल चार्ज में कितना दूरी तय कर सकती है?

उत्तर: महिंद्रा e20 nxt फुल चार्ज में 140 km तक दूरी तय कर सकती है।

प्रश्न: टाटा टिगोर EV फुल चार्ज में कितना दूरी तय कर सकती है?

उत्तर: टाटा टिगोर EV फुल चार्ज में 306 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है।

प्रश्न: टाटा Nexon EV फुल चार्ज में कितना दूरी तय कर सकती है?

उत्तर: टाटा Nexon EV फुल चार्ज में 437 किलोमीटर तक दूरी तय कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *