इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी प्राइस

इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी प्राइस | Electric bike battery price | Hindi

इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी प्राइस,लिथियम बैटरी की कीमत क्या है?,लिथियम बैटरी कहां से खरीद सकते हैं?,इलेक्ट्रिक बाइक एवं स्कूटर की बैटरी कितने की आती है?,electric bike battery price hindi,

दोस्तों बदलते हुए समय में अब जमाना इलेक्ट्रिक वाहनों का होने वाला है अब धीरे-धीरे लोग पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों के बजाय इलेक्ट्रिक वाहनों से चलना पसंद कर रहे हैं इसके कई कारण हैं सबसे बड़ी कारण कि अगर हम बात करें तो यह है कि इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण फ्री वाहन होता है इसमें किसी प्रकार का कोई प्रदूषण नहीं होता है।

साथी इलेक्ट्रिक वाहन से चलने पर पेट्रोल वाहनों की तुलना में कम खर्च लगता है कम खर्च लगने का मतलब है कम पैसों में इलेक्ट्रिक वाहनों से ट्रेवल किया जा सकता है क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी से चलता है। और बैटरी को चार्ज करना होता है कुछ वाहनों को तो आप घर पर ही चार्ज कर सकते हैं बस केवल बिजली बिल भरना होगा क्योंकि इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है।

और कुछ वाहनों को चार्ज करने के लिए आपको चार्जिंग स्टेशन पर लेकर जाने होंगे जिसके लिए आपको पैसे देने होंगे जो कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों से काफी कम होगा यानी आप काफी कम पैसों में इलेक्ट्रिक वाहन से सफर तय कर सकते हैं। और इलेक्ट्रिक वाहनों का आनंद ले सकते हैं।

लेकिन मैं आपको बता दूं की इलेक्ट्रिक वाहन पेट्रोल एवं डीजल के वाहनों की तुलना में थोड़े महंगे आते हैं इसका सबसे बड़ा कारण होता है इलेक्ट्रिक वाहनों में यूज होने वाले बैटरी, जोकि लिथियम आयन बैटरी होते हैं लिथियम आयन बैटरी को दूसरे देश से मंगवाना पड़ता है जिसके लिए ट्रांसपोर्टेशन चार्ज लग जाता है

जिसकी वजह से लिथियम आयन बैटरी जोकि इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग होता है थोड़ा महंगा मिलता है जिसकी वजह से इलेक्ट्रिक वाहनों का कीमत पेट्रोल और डीजल की वाहनों की कीमत के तुलना में अधिक होता है।तो चलिए इस लेख में इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) के प्राइस के बारे में विस्तार से जानते हैं इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) की बैटरी प्राइस के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस लेख को पूरा ध्यान से जरूर पढ़िएगा।

इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी प्राइस

सामान्य बैटरी की तुलना में इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयोग होने वाले बैटरी की कीमत थोड़ी ज्यादा होती है क्योंकि यह लिथियम आयन बैटरी होता है जोकि विदेशों से मंगवाया जाता है लिथियम आयन बैटरी विदेशों से आने की वजह से इन बेटियों पर कई प्रकार के टैक्स और एक्सपोर्ट, इंपोर्ट शुल्क इत्यादि लग जाते हैं 

जिसकी वजह से लिथियम आयन बैटरी सामान्य बैटरी की तुलना में थोड़े महंगे आते हैं अधिक जानकारी के लिए आप इंडियामार्ट के ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं एवं बाइक की बैटरी की कीमत जान सकते हैं अलग-अलग वाहनों में प्रयोग होने वाले बैटरी एक कीमत अलग-अलग होती है। “इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी प्राइस”

और अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें….

लिथियम बैटरी की कीमत क्या है?

अगर भारत में लिथियम बैटरी की बात की जाए तो इसकी कीमत ₹25 से लेकर ₹30 प्रति वाट ओवर के रेट से मिलता है यदि आप DC एक बेहतर गुणवत्ता वाली बैटरी खरीदना चाहते हैं तो यह आपको कम से कम 2550 रुपए से शुरू होता है। चलिए आगे बैटरी के मॉडल के अनुसार बैटरी की कीमत जानते हैं।

मॉडलकीमत रु में
CAML 6Ah / 75 Watt hour2250 रु
CAML 12Ah / 150 Watt hour4500 रु
CAML 20Ah / 250 Watt hour 7500 रु
CAML 30Ah / 75 Watt hour11,515 रु
CAML 40Ah / 75 Watt hour15,000 रु
CAML 20Ah / 75 Watt hour 56,000 रु
CAML 40Ah / 75 Watt hour 95,000 रु
CAML 100Ah / 75 Watt hour1,50,000 रु

इलेक्ट्रिक बाइक एवं स्कूटर की बैटरी कितने की आती है?

इलेक्ट्रिक स्कूटर एवं बाइक में प्रयोग होने वाले लिथियम बैट्री अलग-अलग स्पीयर एवं वोल्टेज के अनुसार से आती है। यदि बैटरी की कैपेसिटी 2.98 किलो वाट से 3.97 किलो वाट की है जो कि लगभग 121 किलोमीटर से लगभग 181 किलोमीटर तक चल सकती है तो इसकी कीमत ₹89400 से लेकर ₹119000 तक होगी।

लिथियम बैटरी कहां से खरीद सकते हैं?

यदि आप लिथियम बैटरी को खरीदना चाहते हैं तो आप पहचान ले कि लिथियम आयन बैटरी कौन-कौन से कंपनी बनाती है दोस्तों लिथियम आयन बैटरी लूम सोलर ने CAML Series में लीथियम बैट्री बनाई है। जोकि कंपैक्ट, डिजाइन, फास्ट चार्जिंग, लाइट वेट, डबल बैटरी लाइफ के साथ आती है। इन बैटरी ओ को आप अपनी जरूरत के अनुसार खरीद सकते हैं इन बैटरी को खरीदने के लिए आप इंडियामार्ट के वेबसाइट पर जा सकते हैं और वहां से खरीद सकते हैं। इसके अलावा आप अमेजॉन, फ्लिपकार्ट इत्यादि ऑनलाइन शॉपिंग एप्लीकेशन के माध्यम से भी खरीद सकते हैं। “इलेक्ट्रिक बाइक बैटरी प्राइस”

इस लेख से सीख।

इस लेख में मैंने इलेक्ट्रिक बाइक (electric bike) की बैटरी से संबंधित जानकारी देने की कोशिश की है जैसे लिथियम बैटरी की कीमत क्या है, इलेक्ट्रिक बाइक एवं स्कूटर बाइक की बैटरी कितने की आती है, लिथियम बैटरी कहां से खरीद सकते हैं एवं लिथियम बैटरी के कीमत क्या है इत्यादि।

यदि यह जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो आप इसे लोगों तक WhatsApp,Facebook इत्यादि के जरिए शेयर (Share) कर सकते हैं और इस तरह का जानकारी जानने के लिए सब्सक्राइब (Subscribe) वाले बेल आइकन को दबाकर सब्सक्राइब (Subscribe) करना ना भूले, इस लेख को पूरा पढ़ने के लिए आपका हृदय से बहुत-बहुत धन्यवाद।

ध्यान दें :- होम पेज पर जाने के लिए  यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *